आरोपी भोपाल छोड़कर भागने की फिराक में था उससे पहले ही बैरागढ़ पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने शिकायत के चंद घंटों के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार।
बैरागढ़ थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करती है और करीबन 6 महीने पहले उसके साथ मजदूरी करने वाला मजदूर शिवचरण ने जबरदस्ती उसके कमरे के अंदर घुसकर दुष्कर्म किया था और महिला को जान से मारने की धमकी दी थी,महिला डर गई थी इसलिए उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया,पर आरोपी उसे रोज परेशान करने लगा जिसकी तंग आकर महिला ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामला वरिष्ठ अधिकारियों को बताया और टीम का गठन करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी,मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी शिवचरण को टोल फंदा नाका के पास से पकड़ा गया आरोपी इंदौर भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया है।