थाना कमला नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भोजपुर क्लब के मैनेजर को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले कुख्यात बदमाश लालू उर्फ अर्जुन यादव को किया गिरफ्तार
बदमाश 3 महीने से फरार चल रहा था,बदमाश पर कई थानों में 19 संगीन मामले पहले से है दर्ज।भोपाल थाना कमला नगर क्षेत्र में फरियादी विवेक पांडे को दिसंबर में किसी अज्ञात बदमाश ने रात्रि करीब 1 बजे कार की खिड़की से हत्या की नियत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया था। पुलिस ने जांच में कुख्यात बदमाश लालू उर्फ अर्जुन यादव और उसकी दोस्त रक्षा नागेश्वर का शामिल होना पाया गया। पुलिस ने रक्षा नागेश्वर को 23 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करके जेल भेज दिया था और मुख्य आरोपी लालू उर्फ अर्जुन यादव की धरपकड़ के लिए टीम लगाई थी।टीम द्वारा 3 महीने से फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है और बदमाश लालू उर्फ अर्जुन यादव से घटना में इस्तेमाल हुई पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जप्त किया गया है।
बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी अनिल वाजपेई और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।