भोपाल अयोध्या नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को पकड़ा जो अपने पास मोबाइल नहीं रखता था,आरोपी को पकड़कर किया बड़ी वारदात का किया पर्दाफाश।
सुने घरों की रेकी करके देता था वारदात को अंजाम। ताला लगे हुए मकान देखकर और घर के बाहर पड़े अखबार को देखकर अंदाजा लगाता था फिर रात में देता था वारदात को अंजाम। चोरी करने के बाद जिला छोड़ कर भाग जाता था।भोपाल थाना अयोध्या नगर पुलिस ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर एक शातिर चोर टीकाराम लोधी निवासी जिला रायसेन को पकड़ा है।आरोपी अनपढ़ है और अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता,आरोपी को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उसके 3 साथियों ताराचंद,राजू प्रजापति,चंदर को भी पकड़ा है जो उससे चोरी का माल खरीदते थे। कुछ सोने के जेवरात पुलिस ने बैंक से भी बरामद किए हैं जो चोर ने चोरी करके बैंक लॉकर में छुपाए थे। चोर इतना शातिर था कि दिन में रेकी करके सूने मकानों के बाहर पड़े हुए अखबारों को देखकर अंदाजा लगा लेता था कि घर वाले कब से बाहर है। इसके बाद रात में अकेला अपने साथ चोरी के औजार लेकर चोरी करता था। पूछताछ में आरोपी ने कई चोरी की वारदातों को कबूला है आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात,बर्तन,8 एलईडी टीवी, दो मोटरसाइकिल,30 गैस सिलेंडर किए गए हैं जप्त आरोपी से पूछताछ जारी है।
–डीसीपी श्रद्धा तिवारी