महिला दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ को-एड स्कूल द्वारा आयोजन किया गया

 

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप मे सउनि रामकुवर धुर्वे,महिला प्रआर सोनिया पटेल तथा परिवार परामर्श केन्द्र के काऊसलंर सुष्मा संजीव रही।

महिला दिवस के अवसर पर जागृति कामकाजी महिला, सहकारी साख संस्था मर्यादित भी सेंट जोसेफ को-एड स्कूल ऑडिटोरियम ई/6 अरेरा कॉलोनी आशा निकेतन कैम्पस आयोजन में सम्मलित हुये।

 

आयोजन मे सोनिया पटेल ने महिला ऊर्जा डेस्क व महिला अपराध एवं घरेलू हिंसा डीईआईआर फार्म की संबंधी जानकारी दी।बच्चो पर घटित हो रहे अपराध के बारे मे और साईबर क्राईम के बारे मे बताया। महत्वपूर्ण महिला हेल्पलाईन नंबर 1090, पुलिस हेल्पलाईन नंबर 100/112,सायबर हेल्पलाईन नंबर-1930, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 7827170170 इन सभी नंबर के उपयोग के बारे में बताया। संस्था व्दारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सउनि रामकुवरं धुर्वे, प्रआर सोनिया पटेल, परिवार परामर्श केन्द्र के काऊसलंर सुष्मा संजीव, महिला ऊर्जा डेस्क थाना गोविंदपुरा एवं सायवर सेल की निरीक्षक नीतू कुंसारिया,महिला ऊर्जा डेस्क थाना टी.टी. नगर सउनि अजरा खान, महिला ऊर्जा डेस्क थाना कमलानगर सुनदा चौधरी सभी को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *