भोपाल जैन समाज भोपाल के जैन सोशल ग्रुप चन्द्रप्रभु के तत्वाधान में जैन चैम्पियंस लीग टेनिस बाल डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन अंकुर खेल मैदान शिवाजी नगर में हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम फायनल मुकाबले में एमजे-11 टीम ने टीम अभिनंदन को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। ग्रुप के सचिव अमित जैन कलश ने बताया टूर्नामेंट में राजधानी के दिगम्बर एवं श्वेताम्बर सहित सकल जैन समाज के साथ सोशल ग्रुप की टीमें शामिल थीं। टूर्नामेंट का विशेष आकर्षण पहली बार महिलाओं की क्रिकेट टीम ने भी अपना मैच खेला। राजधानी भोपाल से 12 टीमें शामिल हुईं।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय,भाजपा प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुये और विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया। जैन समाज की ओर से सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश जैन विनायका,दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मनोज बांगा, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रमोद हिमांशु,श्री रविन्द्र जैन पत्रकार,मध्य रीजन अध्यक्ष श्री राजीव गिरधरवाल,जैन सोशल चंद्रप्रभु ग्रुप के अध्यक्ष विशाल अजमेरा,सचिव अमित जैन कलश,कोषाध्यक्ष राहुल जैन,संयोजक विशाल जैन क्रिकेटर विशेष रूप से मौजूद थे।