श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में भगवान श्री पशुपतिनाथ का नेपाल की गण्डकी नदी के जल से हुआ अभिषेक

स्वास्थ्य शिविर में 2 हजार लोगों की जॉंच और दवा वितरण की

मंत्री विश्वास सारंग, हितानंद जी, महापौर राय, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा और सवनानी ने की पूजन अर्चन

 

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में विशाल गंगाजली कलश यात्रा का आयोजन कर दोपहर 12.30 बजे नेपाल की गण्डकी नदी के भरे जल से पंचमुखी भगवान पशुपतिनाथजी का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सवनानी, भोपाल महापौर मालती राय एवं समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। भगवान के दर्शन के लिए सुवह से ही भक्तों का शैलाव मंदिर में उमड़ा था जो शाम तक निरंतर जारी रहा। शाम तक लगभग 50 हजार भक्तों ने भगवान के दर्शन किये। शाम को मंदिर परिसर में 5 लाख ज्योत और भगवान के संगीतमय धुन से मंदिर परिसर वेहद मनमोहक बना। इस दौरान वालीबॉल खेल का आयोजन कर विजय टीम को सम्मानित किया गया।

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि विशाल गंगाजली कलश यात्रा शनिवार को प्रातः 8.30 बजे माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ होकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ सेकेण्ड स्टॉप, 1250, 5 न. स्टॉप, बोर्ड ऑफिस चौराहा, ज्योति टॉकिज, चेतक ब्रिज, गौतम नगर में स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत हुआ। यात्रा दोपहर 12.30 बजे पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर नेपाल की गण्डकी नदी के भरे जल से पंचमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथजी का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश राना, लक्ष्मी बेल्वासे, महामंत्री धनश्याम बेल्वासे, कार्यालय मंत्री तुलसीराम श्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डे, श्रीराम पाण्डे, प्रबंधक रामू शर्मा, शारदाप्रसाद बस्याल, माया पाण्डे, संगठन मंत्री चोपप्रसाद पाण्डे, निर्मला क्षेत्री एवं प्रमुख सलाहकार लोकनाथ तिमिल्सेना ने भी भक्तों के साथ भगवान का अभिषेक किया। समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा प्रारंभ होकर सांय 4 बजे समापन होगा। समाज के पदाधिकारियों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से भण्डारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।

स्वास्थ्य शिविर में 2 हजार से अधिक लोगों की जॉंच और दवा वितरण की 

 

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली से आये विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम ने 2 हजार से अधिक लोगों की जांचकर दवा वितरित की।

स्वास्थ्य शिविर में डा. बिरेन्द्र कुमार, केन्सर रोग बिशिषज्ञ डा. सन्दीप कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाखा सिंह, डा. स्नेहलता, डा. नारायण भुसाल एवं डॉ. सी एल कलमें ने अपनी सेवा दी। इस दौरान BP , Suger , BMI, ECG, PFT, BDMAll clinical Examination किया गया। स्वास्थ्य शिविर का दिल्ली के बालाजी एक्सन मेडीकल ईनीस्टीच्युट के सहयोग व लक्ष्मण प्रसाद पाण्डे केयर फ़र क्युर दिल्ली के संयोजन और आयोजन समाज के स्वास्थ्य संयोजक डा. नारायण भुसाल ने किया। स्वास्थ्य शिविर समाज के पूर्व महामंत्री जगन्नाथ पौडेल और लोकमणी घिमिरे के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *