मुख्यमंत्री चौहान पूजा-अर्चना कर शिव बारात में हुए शामिल
सबके कल्याण की कामना की
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि पर्व पर भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुँच कर आदि देव भगवान बाबा बटेश्वर की मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जगत-कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री चौहान ने “हर-हर महादेव- बटेश्वर महाराज की जय- दूल्हे राजा की जय-दुल्हन महारानी की जय” के उद्घोष के साथ बाबा बटेश्वर का तिलक कर आरती की तथा रथ खींच कर बारात में शामिल हुए। पुलिस बैंड द्वारा जनरल सेल्यूट दिया गया। भोपाल महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान मंदिर परिसर में भक्तगण से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी।