भोपाल। दिवाली के अवसर पर “सेवा परमो धर्मः संस्थान” (रजि.) द्वारा “अन्नस्नेह योजना – जनसेवा अभियान” के अंतर्गत जयप्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी (क्षयरोग) सहित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को कच्ची खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। संस्था की ओर से 100 से अधिक मरीजों को सहायता सामग्री दी गई, जिससे दिवाली के मौके पर उन्हें राहत और खुशी मिल सके। कार्यक्रम में डॉ. मनोज वर्मा (डायरेक्टर, STDC), जयप्रकाश चिकित्सालय के कर्मचारी एवं अस्पताल प्रशासन के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संस्था की इस पहल को सराहनीय एवं समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य के नेतृत्व में किया गया। सेवा कार्य में रामू खटीक (कोषाध्यक्ष), आदर्श इनवेटे, सत्यम गौर, प्रमोद कुमार, शुभम विश्वकर्मा, शुभम खटीक, कुलदीप यादव, समीर दुबे,बसंत केसले एवं अन्य सेवाभावी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
संस्थान अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने कहा — “यह केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि उन परिवारों के जीवन में अपनापन और आशा का दीप जलाने का प्रयास है जो बीमारी और आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। सेवा ही सच्चा धर्म है, और मानवता ही सबसे बड़ा उत्सव।”
संस्थान ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी “सेवा परमो धर्मः संस्थान” समाज के जरूरतमंद वर्गों के सहयोग के लिए “अन्नस्नेह योजना” जैसे सेवा अभियानों के माध्यम से निरंतर कार्य करता रहेगा।