डीसीपी जोन-4 ने लौटाए 100 से अधिक गुम मोबाइल, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता

भोपाल। पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर 100 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है। डीसीपी जोन-04 मयूर खंडेलवाल के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई ने फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इसमें एसीपी अंजली रघुवंशी (चूनाभट्टी), अक्षय चौधरी (निशातपुरा) और आदित्यराज ठाकुर के मार्गदर्शन में कोलार, चूनाभट्टी, निशातपुरा, गांधीनगर, छोलामंदिर, बैरागढ़ और खजूरी सड़क थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर गुम मोबाइलों की लोकेशन तलाश कर बरामदगी की गई। धनतेरस से ठीक पहले हुई इस सफलता को पुलिस ने जनता के लिए तोहफे जैसा बताया है।

अभियान में विशेष योगदान देने वाले पुलिसकर्मी —

आरक्षक ऋषिकेष त्यागी, मुकेश विश्वकर्मा, राजकुमार, घनश्याम पटेल, रोहित चंद्रवंशी, लक्ष्मण सिंह, आशीष यादव, दुर्गेशराज सिलावट, विवेक नरवरिया, अनुराग शर्मा, राकेश दांगी और बबन राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *