सेंट जोसेफ स्कूल में पीढ़ियों के रिश्तों को समर्पित रहा विशेष आयोजन

भोपाल। ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में दादा-दादी दिवस हर्षोल्लास और भावनाओं से परिपूर्ण माहौल में मनाया गया। कक्षा पाँच के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी के सम्मान में प्रस्तुत किए गए गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का विषय था “अनंत ज्ञान, अनंत प्रेम”। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी.बी. साहू, (सेवानिवृत्त सर्जन, हमीदिया अस्पताल) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने का नाम है। नई पीढ़ी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ बनाना ही आने वाले कल की सच्ची तैयारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. सिस्टर लिली ने की, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सिराज अहमद फारूकी और वीरेंद्र सिंह भदौरिया भी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना सभा से हुई। “तू ही है मेरा आधार” गीत पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य ने वातावरण को भावनाओं से भर दिया। इसके बाद “आओ अपने स्नेहपूर्ण हाथ हमारे नन्हे हाथों में रखो” स्वागत गीत ने दादा-दादी की आँखों में खुशी और गर्व के आँसू ला दिए। विद्यार्थियों ने “अनमोल रिश्ते, सुनहरे पल” नाटक के माध्यम से पीढ़ियों के बीच के रिश्तों की गहराई और जिम्मेदारियों को बड़ी ही खूबसूरती से मंचित किया। इसके बाद हरियाणा, संभलपुर, गुजरात और केरल की झलक लिए फ्यूजन नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक मंडली द्वारा प्रस्तुत थीम गीत “हम हैं किस्मत वाले हमको मिले दादा-दादी का प्यार” ने सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट भर दी।


समापन के अवसर पर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर स्टैनिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में ‘कालातीत ज्ञान, अनंत प्रेम’ विषय पर प्रस्तुत अंतिम मंचन ने परिवारिक बंधन की अनमोलता को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में सभी दादा-दादी को उनके पोते-पोतियों की ओर से स्मृति चिन्ह और स्नेहपूर्ण उपहार भेंट किए गए। पूरा आयोजन प्रेम, सम्मान और पीढ़ियों के बीच अटूट रिश्ते का जीवंत प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *