आरोपी के पास से तीन दो पहिया वाहन किए गए बरामद जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए है
भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज विरेंद्र मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहपुरा ने एक टीम गठित की है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम शाहपुरा में एक व्यक्ति बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया जो बताए हुए हुलिए अनुसार व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा गया पूछताछ में उसने अपना नाम संजय मेहतर पिता हरिप्रसाद 20 साल निवासी ग्राम बामनिया कला सिवनी मालवा थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा के 5 फरवरी को शाहपुरा मस्जिद के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी।इसके अलावा दो मोटरसाइकिल चोरी करना भी बताया आरोपी से गाड़ियां जप्त करके, हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।