पुलिसकर्मियों ने की घायल की मदद,पहुंचाया हॉस्पिटल

पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाते हुए,मानवता का परिचय देते हुए और अपनी सूझबूझ से बचाई एक घायल व्यक्ति की जान

भोपाल में आज सुबह 11 बजे अरविंद जैन 55 साल निवासी अरेरा कॉलोनी अपनी स्कूटी से लिंक रोड 3 से चुना भट्टी की तरफ जा रहे थे।तभी कोलार गेस्ट हाउस के पास से तेज रफ्तार कार एमपी 04 सी एच 7424 ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार अरविंद जैन को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।सड़क पर गिरने से जैन को चोटे आई और वह बेहोश हो गए, जिन्हें वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी सूबेदार मुनेन्द्र मिश्रा ने आरक्षक रामगोपाल शर्मा और आरक्षक गोपाल सिंह तोमर की मदद से तत्काल रेड क्रॉस हॉस्पिटल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। रेड क्रॉस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें 1250 ले जाने को कहा, 1250 अस्पताल में फर्स्ट ऐड के बाद वहां के डॉक्टरों ने हमीदिया अस्पताल रेफर किया।जब तक जैन का परिवार वहां पहुंचा और उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।जैन के परिजनों को उनकी स्कूटी मोबाइल पर्स सुपुर्द कर थाना चुना भट्टी में कार्रवाई हेतु सूचित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *