भोपाल थाना हनुमानगंज क्षेत्र में एक शातिर ठग ने नए अंदाज में ठगी करी है।एसआई पवन सेन ने बताया एक बालक साइकिल से अपने पिता को टिफिन देने जा रहा था जो इसरानी मार्केट में जूते की दुकान में कर्मचारी हैं।जब बालक विशाल शादी हॉल के पास पहुंचा तभी एक व्यक्ति ने उसे रोककर वीवो मोबाइल शोरूम का पता पूछा तो लड़के ने बताया के सामने काफी दुकानें हैं मोबाइल की।तभी ठग ने बालक से पूछा तुम्हारे पास कौन सा मोबाइल है तो बालक में अपना एम आई कंपनी का मोबाइल दिखाया,ठग ने मोबाइल देखने को लिया फिर एक काले कलर के बैग में चैन लगाकर उसे वापस कर दिया और कहा कि तुमने हमें पता बताया है इसलिए हम खुश होकर तुम्हें मोबाइल कवर फ्री में दे रहे हैं और कहा यह बैग मोबाइल को टूट-फूट और आग से बचाता है।फिर बालक को पानी की बोतल दी कहा के पानी पी लो,जैसे ही बालक ने पानी पिया तो वह बेहोश हो गया और वहीं बैठ गया कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो वो व्यक्ति वह नहीं था।बालक अपने पिता मनीराम राठौर के पास पहुंचा और सारी घटना बताई।ठग ने जो बैग दिया था उसकी चेन नहीं खुल रही थी फिर बैग को फाड़ने के बाद उसमें से कांच के टुकड़े निकले।बालक के पिता मनीराम राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।