अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन जुलूस कल, यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू

भोपाल। अनंत चतुर्दशी पर शनिवार 6 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ और हताईखेड़ा डैम पर किया जाएगा। सुबह 9 बजे से छोटे-छोटे जुलूसों के साथ विसर्जन प्रारंभ होगा, जबकि मुख्य चल समारोह शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से प्रारंभ होगा। यह जुलूस इतवारा, मंगलवारा, जुमेराती, मोती मस्जिद, कमला पार्क होते हुए कमलापति घाट पर सम्पन्न होगा। कुछ झांकियां भदभदा तिराहे होकर प्रेमपुरा घाट पर भी पहुंचेंगी।

यातायात रहेगा प्रतिबंधित

गणेश विसर्जन के चलते शहर में व्यापक यातायात व्यवस्था बदली जाएगी।

सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, अल्पना तिराहा की ओर आने-जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।

शाम 6 बजे से मंगलवारा, दयानंद चौक, जुमेराती व पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र से घोड़ा नक्कास और बस स्टैंड की ओर यातायात बंद रहेगा।

जुलूस की प्रगति के अनुसार रॉयल मार्केट, पीरगेट, करबला, रेतघाट, पोलिटेक्निक, कमला पार्क और रोशनपुरा मार्गों पर भी डायवर्जन लागू होंगे।

बैरागढ़ और खजूरी मार्ग पर भी बदलाव

बैरागढ़ व खजूरी क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस सीहोर रोड स्थित विसर्जन स्थलों पर जाएंगे। इस दौरान इंदौर और सीहोर की ओर जाने वाले वाहनों को लालघाटी, गांधीनगर, एयरपोर्ट तिराहा, मुबारकपुर और बायपास मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

बसों का शहर में प्रवेश वर्जित

विसर्जन के दौरान यात्री बसों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौर, सीहोर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही आएंगी।

ग्वालियर और गुना रूट की बसें भी हलालपुरा से ही संचालित होंगी।

बैरसिया रूट की बसों का समापन बेस्ट प्राइज तिराहा पर किया जाएगा।

अन्य रूट की बसें बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगी।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *