भोपाल। ज्योति पब्लिसिटी के संचालक एवं मंडल मीडिया प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। मंत्री सारंग ने उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए दीर्घायु, स्वस्थ और सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं। मंत्री सारंग ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को शिक्षक दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान बीरेंद्र पाठक, वीरेंद्र पप्पू राय, अशोक वाणी, सूर्यकांत गुप्ता, राजेश कुंसारिया, श्याम पाराशर, जीतू राय, राहुल लोधी, पंकज सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।