भोपाल। अशोका गार्डन थाना प्रभारी को गुरुवार को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि शैलेष सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं एवं प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के विरुद्ध अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा (सुभाष मण्डल) दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा नेताओं के खिलाफ अपशब्द लिखे गए हैं, जिससे पार्टी और मंत्री की छवि धूमिल हुई है तथा ख्याति को आघात पहुँचा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी पूरी भाजपा कार्यकर्ता बिरादरी के लिए आक्रोशजनक है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शैलेष सिंह द्वारा की गई इस अमर्यादित टिप्पणी की जांच कर उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के साथ वायरल पोस्ट की छायाप्रति भी पुलिस को सौंपी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपेन्द्र श्रीवास्तव के साथ शोभित जैन, राहुल, अनुज, सुमित, विशाल, नमन, वीरू और दीपक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।