पंजाबी संस्कृति का रंगारंग उत्सव 10 अगस्त को रविंद्र भवन में

विश्व पंजाबी संगठन, भोपाल एवं सिख यूनिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में “पंजाबी दा फेस्टिवल” का भव्य आयोजन आगामी 10 अगस्त (रविवार) को रविंद्र भवन, भोपाल में किया जाएगा। यह पारिवारिक और सांस्कृतिक आयोजन शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में पंजाबी संस्कृति की विविध झलकियां देखने को मिलेंगी। पारंपरिक दिल्ली का गिद्धा, भांगड़ा ग्रुप, लोक गीत, फैशन शो, साथ ही महिलाओं व बच्चों के लिए खास प्रतियोगिताएं इस फेस्टिवल की विशेष आकर्षण होंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वाद और खरीदारी का भी भरपूर आनंद मिलेगा। आयोजन स्थल पर 15 आकर्षक फूड स्टॉल, 25 शॉपिंग स्टॉल, मेहंदी आर्ट और किड्स ज़ोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनकर उभरेगा। कार्यक्रम में शहर की अनेक गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति भी संभावित है, जो आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएंगी।आयोजकों ने भोपाल के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार इस उत्सव में पधारकर पंजाबी संस्कृति के रंगों में सराबोर हों और इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *