हेलमेट और सीट बेल्ट सुरक्षा है, बोझ नहीं: सांसद आलोक शर्मा

रक्षाबंधन पर बहनों से की अपील — भाई को प्रेरित करें सुरक्षा नियमों के पालन के लिए

भोपाल। सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने राहगीरों को हेलमेट पहनाकर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना कोई बोझ नहीं, बल्कि हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

सांसद ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1 अगस्त से भोपाल में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसी क्रम में उन्होंने सैकड़ों वाहन चालकों को स्वयं की ओर से हेलमेट वितरित किए और समझाइश दी कि जब भी वाहन लेकर घर से निकलें, हेलमेट अवश्य पहनें।

उन्होंने संदेश दिया:

“हेलमेट पहनिए – नियम भी निभाइए, जान भी बचाइए।”

रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने बहनों से अपील की कि वे अपने भाइयों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, यह रक्षाबंधन पर सबसे बड़ा उपहार होगा। इस दौरान उन्होंने बहनों को हेलमेट पहनाकर रक्षाबंधन की बधाई भी दी।सांसद ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के रोड सेफ्टी चेयरमैन अभय मनोहर सप्रे द्वारा भोपाल में सड़क सुरक्षा की समीक्षा की गई है और ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया है। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण अनेक जानें जा चुकी हैं। अब समय आ गया है कि हम अपनी आदतों में बदलाव लाएं और हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सख्ती करता है, तो इसे सहयोग के रूप में लें। नियमों का पालन हमारी जिम्मेदारी और सुरक्षा दोनों है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे झंडे भेंट किए

इसी अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत राहगीरों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए। उन्होंने तिरंगे के महत्व और उसकी गरिमा की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, वार्ड पार्षद पप्पू विलास, गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, पीयूष जायसवाल, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष निर्भय सिंह धाकड़, दिनेश यादव, बलिस्ता रावत, किशोर श्रीवास, अंकित शर्मा, विशाल यादव, ओमप्रकाश सेन, दीपेश यादव, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष गुप्ता सहित कई मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *