भाजपा नेत्री डॉ वाणी अहलूवालिया ने रविवार को जबलपुर के ग्वारीघाट के गुरुद्वारे में पंच प्यारे के नाम सिंधूर के पौधों का रोपण किया

अगली पीढ़ी को बेहतर वातावरण सौंपने पर्यावरण संरक्षण जरूरी- डॉ वाणी अहलूवालिया

भोपाल। भाजपा नेत्री डॉ वाणी अहलूवालिया ने रविवार को जबलपुर के ग्वारीघाट के गुरुद्वारे में पंच प्यारे के नाम सिंधूर के पौधों का रोपण किया। इस दौरान संगत सिंह बतरा, रानी पाहवा, रानी छब्बरा एवं तरण ओबरॉय उपस्थित रहे।

प्रकृति संरक्षित होगी तब हमें फलने-फूलने का अवसर मिलता

डॉ. अहलूवालिया ने पंच प्यारे के नाम सिंधूर के पौधो का रोपण करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति, शौर्य, पराक्रम, विजय, समरसता और सुहागिनों का प्रतीक है। आज देश में जनता ने हर स्थान पर पौधारोपण में सहभागीता कर पर्यावरण स्वच्छ करने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है। अगली पीढ़ी को बेहतर वातावरण मिले इसके लिए हर समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत होना जरूरी है। पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। अगली पीढ़ी को बेहतर वातावरण मिले इसके लिए हर समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत होना होगा। अगर प्रकृति संरक्षित रहेगी तो हमें अपने आप फलने-फूलने का अवसर मिलता रहेगा। आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को सचेत होना आवश्यक है। हमें पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। हमारी पौराणिक कथाओं में वृक्षों, नदियों, पहाड़ों की पूजा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी गई है, हमें इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *