मां गंगा कृषि फार्म हाउस के नाम से हो रहा था अवैध निर्माण, सभी संरचनाएं जमींदोज
कोलार तहसील के ग्राम पिपलिया कुंजनगढ़ में विकसित की जा रही एक लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध कॉलोनी पर आज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी स्थायी संरचनाएं ध्वस्त कर दीं। यह कॉलोनी “मां गंगा कृषि फार्म हाउस” के नाम से खसरा नंबर 72 एवं 73, कुल रकबा 1.1000 हेक्टेयर में अवैध रूप से विकसित की जा रही थी।इस कार्रवाई का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलार आदित्य जैन के निर्देशन में किया गया। मौके पर तहसीलदार यशवर्धन सिंह और अतिरिक्त तहसीलदार अतुल शर्मा (बैरागढ़ चीचली वृत्त) की उपस्थिति रही। नगर निगम भोपाल और पुलिस बल के सहयोग से की गई इस संयुक्त कार्रवाई में कॉलोनी की निर्मित सड़क, नालियां और अन्य स्थायी संरचनाएं पूरी तरह से हटाई गईं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के विकसित की जा रही किसी भी कॉलोनी को बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्लॉट या कॉलोनी में निवेश से पहले उसकी वैधता की जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।