स्मैक की तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 5.42 ग्राम स्मैक

भोपाल क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक की तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5.42 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गोविंदपुरा क्षेत्र के बीएचईएल के पुराने क्षतिग्रस्त क्वार्टर्स के सामने MP04 YA 7277 क्रमांक का एक हरे-पीले रंग का ऑटो खड़ा है, जिसमें तीन युवक बैठे हैं और नशीले पदार्थ (स्मैक) बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो में बैठे तीन युवकों को पकड़कर उनके पास से मादक पदार्थ जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में मिक्की साहू उर्फ छोटू (21) निवासी मदनी नगर, बर्रई, कटारा हिल्स, शैलेन्द्र वर्मा (32) निवासी ग्राम बर्रई, कटारा हिल्स और तोहिद खान (20), निवासी बर्रई, कटारा हिल्स शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *