यात्रा के दौरान परिजनों से बिछड़ी 14 वर्षीय बालिका को रेल सुरक्षा बल ने दी नई मुस्कान

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल अंतर्गत इटारसी स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया। यह घटना यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग को लेकर रेलवे की प्रतिबद्धता का उदाहरण बनी। घटना के अनुसार, गाड़ी संख्या 12592 के इटारसी स्टेशन आगमन के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका के परिजनों से बिछड़ जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही RPF के सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को गाड़ी से सुरक्षित उतारा और पूछताछ की। बालिका ने अपना नाम अमरीन फिरोज शेख, उम्र 14 वर्ष, निवासी वर्धा (महाराष्ट्र) बताया और बताया कि वह यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई है। RPF टीम ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बालिका को महिला सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में शासकीय चिकित्सालय, इटारसी ले जाकर प्राथमिक चिकित्सीय जांच कराई। इसके पश्चात मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति (CWC) को दी गई, जिनके निर्देश पर बालिका को “मुस्कान” संरक्षण गृह, इटारसी में सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। इसी दौरान RPF द्वारा बालिका के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया गया, जिससे परिवार को त्वरित राहत मिली।रेल सुरक्षा बल की इस सजग और संवेदनशील कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे ने पुनः यह सिद्ध किया है कि वह केवल यात्रियों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद को मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *