भोपाल। सिख समाज और मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा की ओर से एक शिकायत पत्र स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपा गया, जिसमें थाना कटारा हिल्स क्षेत्र में दर्ज एक प्रकरण में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता हरविंदर सिंह धीर ने बताया कि पवनदीप सिंह पर कल कुछ लोगों ने गंभीर हमला कर दिया था। घटना के दौरान आरोपियों ने पवनदीप सिंह को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। सिख समाज ने ज्ञापन में कहा कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से न लेते हुए कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि यह मामला जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। समाज ने मांग की है कि मामले में उचित धाराएं जोड़कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि थाना प्रभारी को निर्देशित कर निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। ज्ञापन सौंपते समय समाज के अन्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।