भोपाल। कमला नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट और तोड़फोड़ जैसे संगीन अपराधों में फरार दो शातिर बदमाशों, मोहन उर्फ मोनू ठाकुर (32) और लक्की राजपूत उर्फ नाईट्रा (24) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को 10 नंबर मार्केट में संभावित अपराध की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। मोनू ठाकुर से एक धारदार छुरी भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, 9 अप्रैल 2025 को प्रताप पाटिल ने कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मोनू ठाकुर ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और छुरी से हमला किया। इस मामले में थाने में अपराध क्रमांक 154/25, धारा 110, 332(सी), 118(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मोनू ठाकुर ने पहले भी टी.टी. नगर के न्यू मार्केट में एक दुकान में तोड़फोड़ की थी। उसके खिलाफ भोपाल, इंदौर और रायसेन के विभिन्न थानों में कुल 18 अपराध दर्ज हैं। जिला दंडाधिकारी के आदेश पर मोनू के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई और उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया। वहीं, लक्की राजपूत के खिलाफ 5 जुलाई 2025 को नितिन करोसिया ने शिकायत दर्ज की थी कि उसने पुरानी रंजिश में गाड़ियों में तोड़फोड़ की, गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस पर अपराध क्रमांक 316/25, धारा 296, 119(1), 351(2), 3 बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। लक्की राजपूत के खिलाफ विभिन्न थानों में 27 अपराध दर्ज हैं।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 10 नंबर मार्केट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोनू ठाकुर का निवास नया बसेरा, कोटरा, कमला नगर और लक्की राजपूत का न्यू अंबेडकर नगर, कोलार रोड में है।