नगर निगम भोपाल ने शहर में सड़कों, फुटपाथों, कॉरिडोर और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई को तेज कर दिया है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर गुरुवार को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने रंगमहल, न्यू मार्केट, टीटी नगर, 10 नंबर स्टॉप, लिंक रोड नं. 1, 2, 3, माता मंदिर, कटारा स्प्रिंग वैली, कोलार सर्वधर्म, चूना भट्टी, डीमार्ट, परफेक्ट प्लाजा, बीमाकुंज, बांसखेड़ी, लालघाटी चौराहा, जेल रोड, शाहजहांनाबाद, आजाद मार्केट, बैंड मास्टर चौराहा, बुधवारा, बरखेड़ी, रॉयल मार्केट, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 1, अशोका गार्डन, दशहरा मैदान, प्रभात चौराहा, हथाईखेड़ा, कोकता बायपास और भदभदा पुल जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई की। इस दौरान न्यू मार्केट में 20 दुकानों के बाहर लगी पन्नियां हटाई गईं, बांसखेड़ी में एक अवैध छप्पर और राहुल नगर में नाली पर बना बाथरूम तोड़ा गया। निगम अमले ने जिला प्रशासन के सहयोग से हथाईखेड़ा कोकता बायपास में एक अवैध मकान को जेसीबी से ध्वस्त किया और वहां से एक फ्रिज, कूलर, सोफासेट, अलमारी, सिंगल बेड, गद्दा, एलसीडी टीवी, लकड़ी का मंदिर, टेबल, खाना बनाने के बर्तन, गैस चूल्हा, प्लास्टिक डिब्बे, शटर की चादर और पानी की टंकी सहित अन्य सामान जप्त किया। इसके अलावा, कटारा स्प्रिंग वैली में भवन अनुज्ञा शाखा के सहयोग से एक अवैध दीवार को तोड़ा गया। निगम दस्ते ने ठेले, गमले, कुर्सी, टेबल, कैरेड, भवन निर्माण सामग्री और आवागमन में बाधा डालने वाले चार पहिया वाहनों को हटवाया। सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। निगम ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर और सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और शहर की सुंदरता व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।