भोपाल। थाना कमला नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मामले में महीनों से फरार शातिर बदमाश सोनू एंजिल को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इलाके में आरोपी का जुलूस भी निकाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे शाहपुरा क्षेत्र के त्रिलंगा मार्केट से धरदबोचा। थाना कमला नगर में 18 जनवरी 2025 को फरियादी प्रशांत डोंगरे निवासी अंबेडकर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोनू एंजिल और मयूर ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मां-बहन की गालियां देकर छुरी से मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/25 धारा 296, 115(2), 118(1), 110, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में लगी थी। 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी सोनू एंजिल उर्फ तरुण पाल उर्फ जितेन्द्र सिंह को शाहपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ थाना शाहपुरा, हबीबगंज, कोलार और टीटी नगर थानों में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।