उल्लास नगर से भोपाल पहुंचा जत्था, स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत
भोपाल। पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिली बड़ी सफलता के बाद सिंधी समाज हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे विशेष प्रार्थना करने जा रहा है। आषाढ़ माह में गंगा नदी के किनारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल के समक्ष विश्व कल्याण की प्रार्थना लेकर उल्लासनगर से सिंधी समाज का जत्था हरिद्वार जा रहा है। सोमवार को जत्थे के भोपाल पहुंचने के बाद भोपाल स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने जत्थे का स्वागत करते हुए देश और विदेश में सुख शांति की प्रार्थना करने का संदेश दिया। इस अवसर पर भोपाल से भी कुछ श्रद्धालु हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जत्थे की अगुवाई कर रहे उल्लासनगर के पूर्व उपमहापौर विनोद तलरेजा ने बताया कि सिंधी समाज अपनी सदियों पुरानी परंपरा के तहत बारिश शुरू होते ही गंगा नदी के किनारे प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं और देश में अच्छी बारिश और शांति की प्रार्थना की जाती है।
प्रगति पथ पर बढ़ रहा मध्य प्रदेश :
इस अवसर पर तलरेजा ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों में यहां पर विभिन्न सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यशैली से जल्दी ही यहां पर अन्य विकास होंगे, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।
इस अवसर पर जागृत हिंदू मंच के संयोजक अधिवक्ता सुनील जैन महामंत्री राजा भैया सेन उपाध्यक्ष अनिल मोटवानी कोषाध्यक्ष शिव इसरानी, यश कुमार, मुकेश कुमार रवि भाई सहित अनेक लोगों ने जत्थे का स्वागत किया।