बारिश की बौछारों में नरेला में विकास का भूमिपूजन, सड़क, पार्क और ड्रेनेज की मिली सौगात

भोपाल। सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 75, 70 और 69 में करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। बारिश की तेज़ बौछारों के बीच भी कार्यक्रम समय पर शुरू हुआ और बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि नरेला के लोग विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

मंच से संबोधित करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेला के हर घर में नर्मदा जल, सीएम राइज स्कूल, शासकीय कॉलेज, थीम आधारित पार्क, फ्लाईओवर, स्मार्ट सड़कें और ड्रेनेज सिस्टम जैसे कार्य क्षेत्र की तस्वीर बदल रहे हैं। उनका संकल्प है कि नरेला के नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन मिले।

बारिश में भी भीगते रहे लोग, सुना उद्बोधन

तेज़ बारिश के बावजूद नरेला क्षेत्रवासियों का उत्साह कम नहीं हुआ। लोग भीगते हुए भी पूरे समय कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे और मंत्री के संबोधन को सुना। विश्वास सारंग ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का स्नेह और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो उन्हें लगातार जनसेवा के लिए प्रेरित करता है।

वार्डों को मिली विकास कार्यों की सौगात

वार्ड 75 के बजरंग कॉलोनी छेहगरा और कृषक नगर में नवीन सीसी सड़क निर्माण, वार्ड 70 के बिजली नगर कॉलोनी में पार्क विकास, पुलिया निर्माण, सांस्कृतिक मंच, सीसी बेंच और सीवेज पाइपलाइन निर्माण तथा वार्ड 69 के ओल्ड सुभाष नगर में नाली और लाला लाजपत राय कॉलोनी में पेवर ब्लॉक निर्माण जैसी सौगातें रहवासियों को मिली हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *