भोपाल । शाहपुरा थाना पुलिस ने महिला से पर्स और गले से चेन छीनने की वारदात में शामिल शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए करीब 10 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक तौसिफ उर्फ अयान और दो विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं। वहीं, एक आरोपी शबदर ईरानी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश जारी है।
एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि फरियादी मो. आमीन ने 29 मई को थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मई की रात करीब 10:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ न्यू मार्केट ऋषि नगर शाहपुरा गए थे। एचडीएफसी बैंक रोहित नगर फेस-1 के पास तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से पीछे से आए और उसकी पत्नी से झपट्टा मारकर सफेद रंग का पर्स छीनकर फरार हो गए। उस पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, एक वनप्लस मोबाइल और अन्य लेडीज सामान मौजूद थे। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 191/25 धारा 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में लगे करीब 340 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपियों का हुलिया चिन्हित किया गया। तकनीकी विश्लेषण के साथ सतत प्रयासों के बाद पुलिस को 12 जून को दानापानी ओवर ब्रिज के पास एक होंडा साइन मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ में उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी किया गया सामान आपस में बांटकर छिपा दिया गया था। पूछताछ के दौरान तौसिफ उर्फ अयान और उसके नाबालिग साथी ने 27 मार्च को थाना शाहपुरा क्षेत्र के रोहित नगर में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने की घटना को भी स्वीकार किया, जो कि अपराध क्रमांक 109/25 धारा 304 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों से कुल 03 सोने की चेन, 03 सोने के पेंडल, 02 सोने के गले के हार, 01 जोड़ी झुमके, 01 जोड़ी कंगन, वनप्लस 12 मोबाइल, चांदी की चौकोर बिस्किट, चांदी का तारनुमा गहना, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल, एक लेडीज पर्स और अन्य लेडीज सामान बरामद किया है। बरामद मशरूके की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। तौसिफ ने अपने मेमोरेण्डम में बताया कि छीने गए पर्स से कुछ सोने के जेवर शबदर ईरानी नामक व्यक्ति को बेचे गए हैं, जो अमन कॉलोनी (ईरानी डेरा) में रहता है। पुलिस द्वारा जब शबदर के निवास पर दबिश दी गई तो वह फरार मिला। उसकी तलाश की जा रही है।