एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान जानकारी देते हुए
भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 225 लीटर देशी शराब और एक अर्टिका कार (क्रमांक HR-26-EW-0733) जब्त की गई, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है। यह कार्रवाई टीटी नगर क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार, पत्रकार कॉलोनी गली में एक सफेद अर्टिका कार में कुछ लोग शराब की पेटियां लेकर बेचने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों प्रमोद चैतन्य (25), अजय डाकसे (25), और धीरज कपिल (24) को हिरासत में लिया। कार की तलाशी में 25 पेटी देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने शराब अपनी होने की बात स्वीकारी, लेकिन वैध लाइसेंस पेश नहीं कर सके। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जब्त किए गए सामान में शराब और वाहन शामिल हैं।