आरोपी पिस्टल दिखाकर जमाता है धौंस,आरोपी के भोपाल के कई थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध है दर्ज।आरोपी भोपाल के थाना टीटी नगर का सूचीबद्ध गुंडा है।दिसंबर 2022 में क्राइम ब्रांच ने शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को डांस करते हुए आरोपी फुरकान उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया था तभी से फुरकान को पिस्टल देने वाला कपिल यादव निवासी रोशनपुरा फरार चल रहा था।
भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एक सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है जो कि लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है।इसी क्रम में मुखबिर के द्वारा क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के फरार आरोपी कपिल यादव रोशनपुरा चौराहे के पास खड़ा है और उसके पास पिस्टल भी है,जो के सफेद रंग का अपर और नीले रंग की लोअर पहने हुआ है और किसी वारदात की फिराक में रोशनपुरा चौराहे पर खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर टीम रवाना हुई और मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम कपिल यादव पिता शंकरलाल यादव 26 साल निवासी ग्वाल मोहल्ला रोशन पुरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल मिली, पिस्टल को निकाल कर उसकी मैगजीन चेक किया तो मैगजीन के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला।आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अनूप कुमार उईके, सुनील भदोरिया, प्यारेलाल, गजराज सिंह, विजय वरण, छवि, शादाब, महावीर, शिव प्रताप और पूजा अग्रवाल की रही।