एसआई जयकुमार ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए चौथी मंजिल से कूदने वाले छात्र की जान बचाई,एसआई ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए छात्र को बचाने की काफी कोशिश करी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।एसआई जय कुमार का आज स्थाई विधायक रामेश्वर शर्मा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर और डीसीपी जोन 4 विजय खत्री ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा।
भोपाल कोलार थाना क्षेत्र में एक छात्र ने स्कूल के पास वाली बिल्डिंग से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश करी है दरअसल कुछ महीनों पहले शाहपुरा पुलिस ने छात्र को मंदिर में चोरी करने के मामले में पकड़ा था पर तब छात्र नाबालिग था और उसके बाद से उसके क्लास के बच्चे उसे चोर बुलाने लगे थे जिससे वह काफी दुखी था। छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश चाहता था पर स्कूल प्रबंधक ने उसे प्रवेश नहीं दिया इसी कारण गुस्से में छात्र ने स्कूल के पास वाली बिल्डिंग से छलांग लगा दी।पुलिसकर्मी जय कुमार छात्र को समझाने गए थे पर छात्र ने किसी की नही सुनी और ऊपर से छलांग लगा दी जिसे बचाने के लिए एसआई जय कुमार ने कोशिश करी और छात्र उनके ऊपर गिर गया जिससे छात्र घायल हो गया और जय सिंह को काफी गंभीर चोटें आई हैं उनके हाथ सीने में काफी चोटे आई हैं। छात्र ने बुधवार रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उसने लिखा था सॉरी मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा। छात्र और पुलिसकर्मी दोनों अब खतरे से बाहर हैं।