भोपाल। वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाइजेशन भोपाल द्वारा आयोजित चार साहिबज़ादे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शानदार आगाज आज अंकुर ग्राउंड में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर, प्रेजिडेंट अमन अरोरा, हरविंदर धीर, विक्रमजीत सिंह सहित सिख समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह सिख परंपरा के साथ उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच अरेरा क्रिकेट अकादमी और AGCA टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए AGCA ने 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें दिवांश गोयल ने 41 और जीवेश शुक्ला ने 22 रनों का योगदान दिया। अरेरा की ओर से विराज चतुर्वेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जवाब में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने इरनवीर सिंह (34 रन), युवराज ठाकुर (43 रन) और विराज चतुर्वेदी (21 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 25 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विराज चतुर्वेदी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और सामुदायिक एकता को मजबूत करना है। टूर्नामेंट में आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।