भोपाल
गलियों को सीमेंटेड किया जा रहा है नाली बनाई जा रही है। वार्ड 23 में लंबे समय से मांग उठ रही थी कि नालियों का निर्माण हो। हाजी रईस कुरैशी ने लगातार विधायक को जन समस्या बताई और विधायक ने उन समस्याओं को देखा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। आज सीमेंटेड हो रही गलियों में हाजी रईस और उनके साथियों ने श्रम दान किया।उनके मामू कुरैशी, लईक भाई, सरवर कुरैशी, गुलफाम कुरैशी, जावेद पठान और भी कई लोग मौजूद रहे।