नगरीय पुलिस भोपाल में लंबे अरसे तक विभिन्न शाखाओं में सेवारत रहे 5 अधिकारी/कर्मचारियों कों सेवानिवृृत्ति पर समारोह आयोजित कर भावभीनि विदाई दी गई। ये अधिकारी/कर्मचारी हुए सेवनिवृत्त- सूबेदार(M) पुष्पा अग्रवाल, (कार्यालय DCP HQ),Si हिंचलाल (थाना बाग सेवनिया),Si मोहनलाल दुबे(जिविशा),Hc गजेन्द्र बहादुर सिंह(वल्लभ भवन), Hc दयाराम प्रजापति(गौतम नगर), जीवनलाल (यातायात)। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊसकर द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। साथ ही विगत दिनों पदोन्नत हुए कार्यालयीन अधिकारी, थाना प्रभारियों व स्थानांतरित हुए स्टॉफ को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त देऊस्कर ने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए भोपाल पुलिस की ओर से सभी अधिकारियों व परिजनों का आभार व धन्यवाद। आप सभी का सेवानिवृत्त जीवन स्वस्थ्य एवं बेहद सुखमय रहें, ऐसी मेरी आप सभी को शुभकामनाएं। आप सभी से विषेष अनुरोध है, कृृप्या अपने स्वास्थ्य एवं परिवार को बेहद ध्यान रखें।समारोह में सेवानिवृृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान हुई रोचक घटना व यादगार पर सभी से साझा किये एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृृत्व की सराहना करते हुए पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।समारोह उपरांत अधिकारियों एवं उनके परिजनों व कार्यालयीन स्टाॅफ हेतु भोजन कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें सभी अधिकारी व उनके परिजन शरीक हुए एवं भोजन गृृहण किया, इस दौरान वरिष्ठ अधिकारीगण सभी परिजनों से पारिवारिक वार्तालाप की। विदाई समारोह में समस्त अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाॅफ शामिल रहा।