सहकारिता प्रकोष्ठ अपने काम से आदर्श प्रस्तुत करे : सबनानी

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा सहकारिता के माध्यम से जिस तरह गुजरात में अमूल और महाराष्ट्र में शक्कर कारखानों में आदर्श प्रस्तुत किया है। ठीक इसी तरह प्रकल्पों को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ उत्प्रेरक की भूमिका निभाएं। जिसके माध्यम से आमजन पार्टी से जुड़ेंगे। सहकारिता प्रकोष्ठ का यह काम आदर्श प्रस्तुत करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने मंगलवार को सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संबोधित करते हुए कही। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने प्रकोष्ठ की आगामी कार्ययोजना को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में पदाधिकारियों ने प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री श्री सत्यजीत चतुर्वेदी का गत दिनों निधन होने पर दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।सबनानी ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ का कार्यक्षेत्र विस्तृत है। सुदूर ग्रामीण अंचल में कृषि साख समितियों के माध्यम से किसानों और आमजन से सीधा संवाद होता है। साथ ही सरकार की योजनाएं नीचे तक पहुंचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता प्रकोष्ठ प्राथमिक साख समितियों के माध्यम से किसानों के बीच पार्टी की विचारधारा पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ऐसी कार्ययोजना बनाएं जिससे जिला और प्राथमिक सहकारी समितियां आदर्श बनें। सबनानी ने आने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यक्रमों की रचना तैयार करने की बात कही।प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने आगामी कार्ययोजना को लेकर बताया कि प्रकोष्ठ उपभोक्ता सम्मेलन, संभाग सम्मेलन के साथ विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगा। साथ ही प्राथमिक सहकारी समितियां पर प्रधानमंत्री जी के मन के बात कार्यक्रम और प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न वितरण कार्यक्रम संपन्न करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रकोष्ठ ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। बैठक का संचालन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमाकांत दीक्षित ने किया एवं आभार अजय बघेल ने माना।बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक सिंघई, भरतसिंह राजपूत, रामापति जायसवाल, अनंत पवार, गजेन्द्र सखलेचा, बृजकिशोर दंडोतिया, कार्यालय मंत्री हर्ष चंदेल, विनोद गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित उदय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *