क्राइम न्यूज,भोपाल।
थाना हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई 8 अप्रैल को समांतर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान भोपाल स्टेशन की ओर से आ रहे एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने स्टाफ की मदद से तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम युवराज केबट (32), महेश बघेल (22) और राजू मंडलोई (23) बताए। युवराज भोपाल के टीला जमालपुरा का निवासी है, जबकि महेश और राजू सीहोर जिले के बिलकिसगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर युवराज केबट ने कबूल किया कि उसने उक्त प्लेटिना को 7 अप्रैल को भोपाल टॉकीज क्षेत्र से चुराया था। इसके बाद तीनों ने मिलकर भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 अन्य दोपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकारी। चोरी के वाहनों को पुट्ठा मिल और पान मंडी के पास छिपाकर रखा गया था, जहां से पुलिस ने इन्हें बरामद किया है। मुख्य आरोपी युवराज केबट का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ हनुमानगंज और टीला जमालपुरा थानों में चोरी, आयुध अधिनियम, सार्वजनिक जुआ अधिनियम और मारपीट जैसे 13 मामले दर्ज हैं।