क्राइम न्यूज,भोपाल।
थाना पिपलानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट के मामले का खुलासा किया है। फरियादी अमित सिंह, जो पार्ट-टाइम रैपिडो बाइक चालक हैं, उन्होंने 31 मार्च को थाना पिपलानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मार्च को दोपहर लगभग 3:11 बजे उन्हें एक बुकिंग मिली जो ऋषि नामक व्यक्ति ने मिनाल रेसीडेंसी से छोला प्रीत नगर, भानपुर ले बुक की थी। बुकिंग स्वीकार करने के बाद, अमित ने बुकिंग के आधार पर शुभम कहार को अपनी स्कूटी पर बैठाया और छोला ले गए। वहां पहुंचकर शुभम ने रैपिडो चालक अमित से कहा कि उसे रत्नागिरी तक छोड़ दें, जहां वह पेमेंट करेगा। रत्नागिरी पहुंचने पर शुभम ने अमित को जम्बूरी मैदान, भेल के खंडहर क्वार्टर के पास ले जाकर उनकी गर्दन पर छूरी रख दी और उनका रेडमी मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रैपिडो बुकिंग करने वाले ऋषि रजक से पूछताछ की। ऋषि ने बताया कि उसने बुकिंग की थी, लेकिन उसका परिचित शुभम कहार सवारी के लिए गया था, जो अयोध्या बायपास, कलारी क्षेत्र में घूमता रहता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अयोध्या बायपास, कलारी के पास से घेराबंदी कर शुभम कहार को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके कब्जे से लूटा गया रेडमी मोबाइल बरामद किया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है उसके खिलाफ कई मामले जैसे यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले पहले से ही दर्ज हैं।