आरोपी के पास से 6 मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा की गई जप्त जिसकी कीमत चार लाख रुपए है
भोपाल थाना निशातपुरा में एक फरियादी द्वारा मोटरसाइकिल एमपी 04 क्यूपी 2891 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए मुहिम चलाई जा रही है इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निशातपुरा रूपेश दुबे ने एक टीम गठित की।टीम द्वारा चोरी हुई मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति उक्त वाहन को न्यू जेल रोड की तरफ से ले जाते हुए दिखा। फुटेज में संदेही के हुलिए के आधार पर आरोपी को टीम ने सागर गैरे के सामने बाईपास रोड के पास घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शब्बीर खा पिता अजीज खा 30 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुरा थाना दोराहा जिला सीहोर बताया। पूछताछ में आरोपी अन्य और चोरियों का खुलासा किया जिसमें थाना निशातपुरा क्षेत्र में कर्मा शादी हॉल के पास से एक मोटरसाइकिल और ई रिक्शा करोंद चौराहे से चोरी करना बताया।थाना हबीबगंज, थाना ऐशबाग, थाना अशोका गार्डन, थाना एमपी नगर और थाना अयोध्या नगर से अलग-अलग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की गई छे दो पहिया वाहन और एक ई रिक्शा जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है जप्त की है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रूपेश दुबे और उनकी टीम दिनेश चौहान,करण सिंह, राजू रघुवंशी, सुंदर सिंह राजपूत,मुकेश भारती, सतीश, राकेश मंडलोई, महेश मालवीय, विनीश और सैनिक बहादुर सिंह की रही।