क्राइम न्यूज,भोपाल। शाहजहाँनाबाद पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश नीलकंठ उर्फ भूरा हड्डी और तोफिक खान उर्फ शूटर पीड़ित पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। आरोपियों ने पीड़ित पर कमीशन में अवैध शराब बेचने का दबाव बनाया था, लेकिन जब पीड़ित ने मना कर दिया, तो उन्होंने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। 8 फरवरी को फरियादी की शिकायत पर थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने रंगपंचमी के दौरान संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाई और मुखबिर तंत्र का उपयोग कर आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई और दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी आकाश नीलकंठ उर्फ भूरा हड्डी के पास से देशी पिस्टल व दो जिंदा राउंड बरामद हुए और आरोपी तोफिक खान उर्फ शूटर के पास से धारदार छूरी मिली है।
वहीं दूसरे मामले में शाहजहाँनाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो थाना टी.टी.नगर और रातीबड़ के मामलों में फरार था। आरोपी नरेन्द्र रैकवार ने फरारी के दौरान एक बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक्टिवा वाहन चोरी की थी, जिसे वह पैसों की जरूरत पड़ने पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को सूरज नगर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की गई एक्टिवा वाहन बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने भोपाल गेट के पास से वाहन चोरी करना बताया है।