भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 15 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई उड़ीसा से भोपाल की ओर गांजा लेकर आ रहे तस्करों के खिलाफ की गई है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी एक मुखबीर से मिली थी कि चार तस्कर थैलों में गांजा लिए यस बैंक के सामने ग्राउंड में एमपी नगर जोन-1 भोपाल में बैठे है और गांजा बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अर्जुन कुचबंदिया (19 वर्ष) – निवासी टंकी मोहल्ला, प्रताप टाकीज के पीछे, सिविल लाईन, हरदा
2. सूरज कुचबंदिया (35 वर्ष) – निवासी रेहटी रोड, पक्का ढाबा के पास, औबेदुल्लागंज, रायसेन
3. लक्ष्मण कुचबंदिया (25 वर्ष) – निवासी टंकी मोहल्ला, हरदा
4. नर्मदा कहार उर्फ छोटे (27 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 12, पीपल चौक, औबेदुल्लागंज, रायसेन