भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें 4 शातिर वाहन चोरों से चोरी गई 1 कार, 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को जप्त किया गया है। बरामद की गई संपत्ति की कीमत लगभग 7,50,000 रुपये है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध लड़के एक सफेद कार में नवीबाग रोड़ पर चाय पी रहे हैं, जिनकी बातों से लग रहा है कि उनके पास एक चोरी की कार है और वे उसे बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने एक महीने पहले कार को पन्ना नगर मैदान करोंद से चोरी करना बताया और अन्य 7 वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई संपत्ति जप्त कर ली है और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। चारों आरोपी मुश्ताक, मोहम्मद शाहरूख, मोहम्मद यासीन और फैजान उर्फ मुन्ना अपराधिक प्रवृत्ति के है जिन पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी वाहन चोरी कर उन्हें बेच देते थे, पैसे खत्म होने पर फिर से चोरी करते थे।