मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष और महामाई मंडल में नागरिकों को दी रंगोत्सव की शुभकामनाएं
भोपाल। नरेला विधानसभा में होली मिलन उत्सव का रंगारंग आयोजन जारी है। उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सुभाष मंडल एवं महामाई मंडल के वार्ड 37 में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यहां सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर नागरिकों को होली एवं रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला केवल एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहां हर त्योहार आपसी प्रेम, विश्वास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि हर वर्ष लाखों बहनें मुझे रक्षासूत्र बांधती हैं। उनके स्नेह और आशीर्वाद से नरेला एक परिवार के रूप में जुड़ा हुआ है। इसी आत्मीयता और सद्भाव के कारण नरेला परिवार हर तीज-त्योहार को एकजुट होकर धूमधाम से मनाता है।
नरेला विधानसभा ने छुए विकास के नवीन आयाम
होली मिलन समारोह में नागरिकों को शुभकामनाएं देने के पश्चात मंत्री सारंग ने नरेला के विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2008 से पहले नरेला विधानसभा मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी। पेयजल संकट के कारण रहवासियों को पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था। वर्षा के दौरान निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या गंभीर थी। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक घर में नर्मदा जल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। संपूर्ण क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से नालों और नालियों का निर्माण किया गया है, जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हुआ है। इसके अलावा, क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 10-10 फ्लाईओवरों की सौगात रहवासियों को दी गई है। मंत्री सारंग ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। नरेला को प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
फूलों की होली के बीच नरेला में वृंदावन की हुई अनुभूति
मंत्री सारंग ने स्वयं मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल के अंतिम छोर तक बैठे रहवासियों पर पुष्पवर्षा की। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने फूलों की वर्षा और पारंपरिक फाग गीतों का आनंद लिया, तो नरेला का वातावरण वृंदावन की तरह भक्तिमय और रंगों से सराबोर हो गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी उत्सव में चार चांद लगा दिए। मंच पर जहां स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक फाग गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी, वहीं राधा-कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। समूचा वातावरण उल्लास और भक्ति से ओतप्रोत हो उठा, जिससे सभी को वृंदावन में होली खेलने का अनुभव हुआ।इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।