भोपाल में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने की।बैठक में विधायक भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ जिला पंजीयक स्प्नेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में वरिष्ठ जिला पंजीयक स्पनेश शर्मा ने वर्ष 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों के प्रस्तावों पर विचार किया गया और वर्ष 2025-26 के लिए गाइड लाइन के अनंतिम प्रस्ताव तैयार किए गए। आम जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए संपदा पोर्टल पर प्रस्तावित गाइड लाइन उपलब्ध है। आम नागरिक 19 मार्च 2025 की शाम 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय, वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय परी बाजार एवं आईएसबीटी कार्यालय भोपाल में अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।