उमर खालिद के बचाव पर घिरे दिग्विजय सिंह, दुर्गेश केसवानी बोले – ‘अगर नहीं सुधरे, तो इतिहास बन जाएंगे दिग्विजय’

दुर्गेश केसवानी बोले – ‘किसकी लड़ाई लड़ रहे हैं दिग्विजय?’

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा उमर खालिद के बचाव में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा विरोध जताया है। बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर देशविरोधी तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए तीखी आलोचना की।

“आतंकवादियों को ‘जी’ और जाकिर नायक को ‘शांति दूत’ बताते हैं दिग्विजय”

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, “दिग्विजय सिंह हमेशा आतंकवादियों के समर्थन में खड़े नजर आते हैं। वह आतंकियों को ‘जी’ कहकर संबोधित करते हैं, जाकिर नायक को ‘शांति का दूत’ बताते हैं और अब उमर खालिद को ‘खालिद साहब’ कह रहे हैं।” केसवानी ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया कि आखिर वह किसके पक्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता हमेशा विशेष वर्ग की राजनीति करते हैं और देशविरोधी ताकतों के समर्थन में बयानबाजी करते हैं।

“भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़े हैं दिग्विजय”

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “जो लोग ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह-इंशाल्लाह’ के नारे लगाते हैं, दिग्विजय सिंह उन्हीं के साथ खड़े होते हैं। वह बार-बार सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं।” उन्होंने कहा, “उज्जैन में जब ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे, तो दिग्विजय सिंह को सिर्फ ‘काजी साहब जिंदाबाद’ सुनाई दिया। उनका मकसद सिर्फ एक विशेष वर्ग को खुश करना है।”

“राम मंदिर पर भी सवाल उठाते रहे हैं दिग्विजय”

बीजेपी प्रवक्ता ने दिग्विजय सिंह के राम मंदिर विरोधी रुख पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब उनकी उम्र प्रभु श्रीराम की शरण में जाने की हो गई है, लेकिन फिर भी वह मंदिर निर्माण पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है और समाज में भ्रम फैलाने का काम किया है।”

“अगर नहीं सुधरे, तो इतिहास बन जाएंगे दिग्विजय”

डॉ. केसवानी ने दिग्विजय सिंह को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि “कांग्रेस जल्द ही इतिहास बन जाएगी और अगर दिग्विजय सिंह ने अपनी राजनीति का तरीका नहीं बदला, तो वह भी सिर्फ इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएंगे।”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान उमर खालिद के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी और कहा था कि “जिस तरह निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है, हम इसे नहीं देख सकते।” उन्होंने दावा किया कि खालिद जैसे लोगों को प्रशासन द्वारा बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

बीजेपी ने खोला मोर्चा

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया और इसे देशविरोधी ताकतों का समर्थन करार दिया।

गौरतलब है कि उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है और वह दिल्ली दंगों की साजिश में आरोपी हैं। बीजेपी का कहना है कि खालिद के समर्थन में बयान देकर दिग्विजय सिंह ने खुद को एक बार फिर कट्टरपंथियों के साथ खड़ा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *