क्राइम न्यूज,भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने नकबजनी के आरोपी चिराग पाठक उर्फ चिकू को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी के वाहन से सुने घरों की रैकी करता था और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी से लगभग ढाई लाख रुपये का मसरूका बरामद किया है जिसमें 1500 रुपये नगदी,अन्य दस्तावेज और चोरी गई तीन एक्टीवा गाड़ियां शामिल हैं। आरोपी ने इंद्रबिहार कॉलोनी कोहेफिजा में रहने वाली अनुभा आचार्य के ऑफिस का ताला तोड़कर हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से सूचना के आधार पर टूटी नंबर प्लेट की एक्टिवा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।