भोपाल। थाना मंगलवारा पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र शर्मा को पिछोर जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 अक्टूबर 2024 को जान पहचान की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ भोपाल ले आया था जहां मंगलवारा क्षेत्र के होटल क्राउन में कमरा लेकर रुका जिसमें आरोपी ने महिला के साथ डरा धमकाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने दतिया पहुंचकर थाना सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। घटना भोपाल की थी इसलिए थाना सिविल लाइन ने प्रकरण जीरो पर दर्ज कर भोपाल भेज दिया था। मंगलवार पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई जिसने आरोपी देवेंद्र शर्मा के निवास पाते पिछोर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी पर आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। मंगलवार पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी थी जसे शुक्रवार को पिछोर जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया।