भोपाल। मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी माता, बहनों एवं बेटियों को महिला दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं अन्य अतिथियों के साथ पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए देश की सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि महिलाओं को कैसे सुरक्षा दी जाए इसके लिए ऑडिट किया गया है एवं प्रदेश के सभी थानों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला डेस्क की स्थापना की गई है।