भोपाल । श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर ए-सेक्टर गोविन्दपुरा भोपाल में नई दिल्ली से आए नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा के आगमन पर समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे व पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने नेपाली समाज के कार्या की भूरिभूरि प्रशंसा की। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच संबंध मजबूत करने और नेपाल व भारत के बीच व्यवसाय के मजबूती हेतु व्यापक चर्चा की। समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे ने कहा कि समाज ने नेपाली समाज के लागों के समस्याओं के समाधान के लिए उल्लेखनिय कार्य किया है जो देश के अन्य राज्यों में नही है। उन्होंने डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा से समाज के मंदिर परिसर पर 26 फरवरी को आयोजित महाशिवरात्रि पर्व में पधारने का आग्रह भी किया इस दौरान सभी धर्म के धर्मगुरू भी उपस्थित रहे।