भोपाल। थाना ईटखेड़ी पुलिस ने पिकअप गाड़ी चोरी का खुलासा कर गब्बर वर्मा (32), पवन वर्मा (50), अरविंद उर्फ धर्मेंद्र (30) और राजेश मेहरा (34) नाम के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इंदौर निवासी मुन्ना सोलंकी एमपी 09 जेड वी 7994 लोडिंग पिकअप गाड़ी चलाते हैं 22 फरवरी करीब रात 9:00 बजे वो बैरसिया जा रहे थे गोलखेड़ी टोल के आगे थोड़ी दूरी पर वो अपनी पिकअप गाड़ी खड़ी कर शौचालय गए थे जब वापस आकर देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को पिकअप गाड़ी के साथ सोहाया जोड़ के पास जंगल से गिरफ्तार किया है।